किशनगंज दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता महिला को घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला फ़िलहाल अपने मायके में शरण लिए हुए है. मामले में पीड़ित महिला कहकशां के बयान पर गुरुवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. महिला की शादी चार वर्ष पूर्व भागलपुर के सबौर के युवक अबुसाले से हुई थी. महिला का मायके सदर थाना क्षेत्र के महेशबथना में है. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन जैसे ही समय बीतने लगा,पति और ससुराल वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज में 10 लाख रुपए व बाइक की मांग की जाने लगी. महिला के मायके वालों की स्थिति ऐसी नहीं थी की वे दहेज की मांग पूरी कर सकते. थक हारकर महिला न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है