पौआखाली ठाकुरगंज प्रखंड में ओल्ड मेंची नदी से करुआमणी के बीच महेंद्र चौक के समीप ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 432.73673 लाख की राशि से निर्माण कराए जा रहे आरसीसी पुल के बगल में संवेदक के द्वारा सुरक्षित तरीके से डायवर्सन नहीं बनाए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों की आवाजाही के लिए बहती धार में एक ह्योम पाइप और पुराने पुल के मलबे को इस तरह डालकर डायवर्सन बना दिया गया है जिससे सिर्फ बाइक और साइकिल ही गुजर सकती है. तीन और चार पहिया वाहन नहीं जा सकते. स्थानीय ग्रामीण राजकुमार और अन्य ने बताया कि पिछले एक माह से उनलोगों को आने- जाने में परेशानी हो रही है. चार पहिया वाहन चालकों को मंगली हाट दूसरे मार्ग से पहुंचना पर रहा है जो करीब दस किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. असुरक्षित डायवर्सन होकर बाइक से गुजर रहे राजकुमार के साथ ही मो अब्दुल रशीद ने भी बताया हैं कि बाइक लेकर इस असुरक्षित डायवर्सन होकर चलने में चोटिल होने का खतरा हर समय मन में लगा रहता है. कब बाइक की संतुलन बिग जाए और अनहोनी हो जाए इसका पता नही. बार बार संवेदक के कर्मी से एक मजबूत और सुरक्षित डायवर्सन की मांग की जाती रही है लेकिन उनकी मांग को अनुसूना कर दिया जा रहा है. वहीं संबंधित ग्राम पंचायत बरचौंदी के मुखिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुल के बगल पानी की धारा में एक सुरक्षित डायवर्सन की मांग उनके द्वारा संवेदक से की गई थी जो आजतक नहीं बनाया है ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए एक से दो दिनों के अंदर इसकी लिखित शिकायत डीएम से करने की जानकारी उन्होंने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है