पहाड़कट्टा. पोठिया-चिचुवाबाड़ी मुख्य पथ पर डोंकपुल नजरपुर के समीप लोहे से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी है. ग्रामीणों की मदद से जख्मी चालक को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर की ट्रॉली पर ओवरलोड जंग लगा लोहा लदा था.जिसे चिचुवाबाड़ी की ओर से पोठिया से जाया जा रहा था. ईधर ट्रैक्टर पलटने से स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि ऐन वक्त पर यदि आसपास काम रहे मजदूर नही पहुंचते तो चालक की जान भी जा सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है