ठाकुरगंज. सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने के कारण यह ट्रेन तीन घंटे लेट हुयी. सिंगल ट्रेक पर इंजन खराब होने का असर यह हुआ की सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर यातयात घंटों प्रभावित रही. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस तीन घंटा, पटना जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट हुई. जानकारी के अनुसार अपने नियत समय दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर नक्सलबाड़ी पहुंची सिलीगुड़ी कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस, वहां से ससमय खुली. बतासी पहुंचने से पहले ट्रेन इंजन में खराबी आने के कारण ट्रेन रुक गयी. इस कारण महानंदा एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी जक्शन पर ही रोकना पड़ा. रेल सूत्रों ने बताया कि सिंगल लाइन होने और दो स्टेशन के बीच ही इंजन खराब होने के कारण पीछे की ट्रेने तभी आगे जा सकती थी, जब इंटर सिटी एक्सप्रेस वहां से हटती. इसके लिए महानंदा एक्सप्रेस के इंजन को नक्सलबाड़ी स्टेशन लाकर इंटर सिटी के बोगी को पीछे खींचकर वापस नक्सलबाड़ी स्टेशन पर खड़ा किया गया. इसके बाद लाइन क्लियर हुई व इंजन वापस सिलीगुड़ी लोटी. इसके बाद पहले कैपिटल एक्सप्रेस को पास किया गया, जो लगभग डेढ़ घंटे लेट ठाकुरगंज पहुंची. महानंदा एक्सप्रेस भी लगभग तीन घंटा लेट ठाकुरगंज पहुंची. इस दौरान तीनो ट्रेनों में सवार एक हजार से ज्यादा यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा.
भीषण गर्मी व प्यास ने यात्रियों को बेहाल किया
इंजन में खराबी आने के कारण सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. जिस जगह इंटर सिटी ट्रेन के इंजन में खराबी आई थी, वह स्थान नक्सलबाड़ी और बतासी स्टेशन के बीच था. बोगियों में सवार यात्रियों की हालत प्यास एवं गर्मी से खराब हो रही थी. बोगियों में गर्मी से बेहाल बच्चों के रोने की आवाजें माहौल को और भी बोझिल बना रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है