-मंदिर प्रबंधनों ने की है विशेष तैयारी.
-श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम.किशनगंज
सावन माह की पहली सोमवारी पर हजारों श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के शिवालयों की साफ-सफाई तथा सजावट पूरी कर ली गई है. इस दौरान मंदिर परिसर में पूजा सामग्री समेत अन्य सामानों की दुकानें सज गई हैं. वहीं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा समितियों के अलावा प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जहां आज तड़के सुबह से भगवान भोलेनाथ को जलार्पण को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. दूध व पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही थी. सावन में सोमवारी करने से भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसाती है. शिव मंदिरों में जलार्पण हेतू काफी संख्या में शिव भक्त पवित्र महानंदा नदी से जल भर कर बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं. सावन मास में भगवान शिव की पूजा करने के लिए योग काफी खास माने गए हैं. सावन मास में शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने का भी विशेष महत्व है.शिव की आराधना से मिलती है कष्टों से मुक्ति
शास्त्रों के अनुसार सावन मास में भगवान शिव की पूजा, महामृत्युंजय मंत्र, शिव पुराण का पाठ, रुद्राभिषेक आदि करने से कर्ज, रोग, बाधा व परेशानी और शोक से मुक्ति मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है