ठाकुरगंज ़ चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार चार दिनों से बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री था. हालांकि दोपहर 3 बजे बाद मौतस ने करवट बदली, बादलो के आने के कारण लोगो ने राहत की सांस ली लेकिन वर्षा नहीं होने से लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया, वहीं पिछले चार दिनों तक पड़ी गर्मी के कारण खेतों में लगे फसल तेज धूप और गर्म हवा से झुलस रहे हैं. किसान खेत से शाम को लौटते वक्त उनकी हालत बेहद खराब हो जा रही है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण कई बीमारियां के मामले भी सामने आने लगे हैं. भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडे पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और दोपहर के समय घरों में रहना ही बेहतर समझ रहे है. वहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. कड़ी धूप के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच रहे, जिससे रोजगार पूरी तरह प्रभावित हो गया है. तरबूज, गन्ने का रस व सत्तू की बिक्री में तेजी आयी है. गर्मी में राहत देने वाले पेय पदार्थों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है. सड़क किनारे तरबूज, खीरा, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, गन्ने का रस, लस्सी और सत्तू बेचने वालों की दुकानों पर अच्छी भीड़ देखी जा रही है. ऐसी दुकानों पर ग्राहक प्यास बुझाने के लिए उमड़ रहे है. तापमान में लगातार वृद्धि, राहत की फिलहाल उम्मीद नहीं है. वहीं, गर्मी का असर और अधिक बढ़ गया है. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने से बच रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है