किशनगंज. जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने विपक्ष के बिहार बंद को पूरी तरफ फ्लॉप बताया है. कहा कि जनता सब जानती है. विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया गया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. हड़ताल को देखकर लगा कि मानो कुछ जनप्रतिनिधियों ने केवल फोटो खींचवाने के लिए के लिए हड़ताल करवाया था. किशनगंज में बंद बेअसर रहा. आम दिनों की तरह बाजार खुली. शाम में बाजार में रौनक छाई रही. आम आदमी के साथ साथ व्यापारी वर्ग ने भी इंडिया गठबंधन के बंद को पूरी तरह नकारते हुए अपनी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुली रखी. कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने कहा कि सुबह से ही बिहार बंद का आह्वान करके आम लोगों को परेशान करने का काम इन्होंने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है