किशनगंज. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड के दौला पंचायत में मनरेगा के तहत बने पार्क और खेल मैदान का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल में गांवों का विकास हुआ है. मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, साथ ही गांव के लोगों को मनोरंजन और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान प्रदान करेगा. खेल मैदान युवाओं की प्रतिभा को प्रभावित करेगा. शहर की तरह गांव को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है. हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी शहर की तरह सुविधाएं दे रही है. उन्होंने कहा कि शहर की तरह गांव के भी पार्क और खेल मैदान बन रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का पार्क पहली बार बन रहा है. मंत्री ने कहा कि जिले में ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, लोहिया स्वच्छता मिशन, जल जीवन हरियाली आदि योजनाओं की समीक्षा की गई. महिलाओं के उत्थान के लिए बिहार में कई योजनाएं चलाई जा रही है. टेउसा में महिला संवाद कार्यक्रम में जाकर अच्छा लगा. जीविका दीदी की महिलाएं योजनाओं से जुड़ कर बेहतर कर रही है. मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, पूर्व विधायक नौशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर रहमान आदि मौजूद थे.
ग्रामीण विकास मंत्री ने पार्क व खेल मैदान का किया उद्घाटन
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दौला पंचायत के समदा में मनरेगा जल जीवन हरियाली योजना के तहत पार्क व खेल मैदान का उद्घाटन 36 लाख 80 हजार रुपए की लागत से किया.जिसमें 27 लाख की लागत से पार्क का उद्घाटन किया गया. दौला पंचायत में ही 9 लाख 80 हजार की लागत से खेल मैदान का उद्घाटन किया.ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने खेल मैदान में बने बैडमिंटन कोड में बच्चों के साथ कॉर्क भी उछाला. इसके बाद बास्केटबॉल मैदान में बास्केटबॉल भी उछाला. डीडीसी स्पर्श गुप्ता, पूर्व विधायक नौशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि अखलाकुर रहमान, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुरहमान, वार्ड सदस्य फारुक आदि मौजूद थे.महिला संवाद कार्यक्रम
मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड के टेउसा पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान पंचायत की मुखिया, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.मंत्री ने की समीक्षा बैठक
जिला परिषद के मेची सभागार में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक में जिले में संचालित विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई. संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के तहत कुल 18487 लक्ष्यों में से 18417 आवास पूर्ण हो चुके हैं. अपूर्ण आवासों की संख्या 70 है. जिन लाभार्थियों को भुगतान लंबित है, उन्हें शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए गए. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 18548 को प्रथम किस्त, 14523 को द्वितीय किस्त एवं 4458 को तृतीय किस्त का लाभ प्रदान किया गया है. मंत्री ने जल्द से जल्द सभी लाभुकों को प्रथम किस्त तथा द्वितीय किस्त देते हुए आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा योजना में जिन लोगों ने रोजगार हेतु आवेदन दिया है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंडों में मनरेगा कार्यों की समीक्षा तथा लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु सख्त निर्देश दिए गए.मालूम हो कि जिले के 125 पंचायतों में से 95 पंचायतें खेल मैदान से आच्छादित है. कुल 116 चिन्हित खेल मैदान में से 65 खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर दिया गया है. शेष खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है. आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में सातों प्रखंडों में कुल 38 लक्ष्यों में से 24 योजनाओं को सत्यापन व एनओसी प्राप्त है, जिनमें से 20 पर कार्य प्रारंभ हो चुका है. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय, खुले में शौच से मुक्ति, शौचालय निर्माण, जीविका की समीक्षा सहित विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता और जनहित सर्वोपरि रखने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है