पौआखाली. राजद विधायक सऊद आलम ने मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बंदरझूला, रसिया, खारूदह, तातपौआ पंचायतों में आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों से ग्रामीण क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेंगी, साथ ही कृषि व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. राजद विधायक ने ठाकुरगंज प्रखंड में 64.31 लाख की लागत से बंदरझुला स्कूल से नया मिडिल स्कूल जाने वाली सड़क, 56.97 लाख की लागत से बॉर्डर रोड से सोनामनी जोरबाड़ी तक जाने वाली सड़क निर्माण, इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत 70.67 लाख की लागत से खारूदह पंचायत के खारुदह से बेलबाड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क, रसिया पंचायत में 82.12 लाख की लागत से प्रधानमंत्री सड़क से भोराभिट्ठा कामत टोला तक जोड़ने वाली सड़क, रसिया पंचायत में 66.66 लाख की लागत से प्रधनमंत्री सड़क से साबोडांगी निकड़बाड़ी पश्चिम तक जाने वाली सड़क, तातपौआ पंचायत में 95.61 लाख की लागत से साबोडांगी प्राईमरी स्कूल से हिन्दू टोला तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है. मौके पर मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया सुकुमार सिन्हा, साबिर आलम, रुआब आलम, महबूब आलम, पंसस राजेश कुमार दास, हरिनारायण सिन्हा, आफाक आलम, नौशाद आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है