-बीसीडीए पदाधिकारियों की मौजूदगी में किशनगंज दवा विक्रेता संघ का चुनाव और आम सभा संपन्न. -सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन. किशनगंज संघ और संगठन सेवा भाव सकारात्मकता से चलता है. किशनगंज दवा विक्रेता संघ के चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन इसी की बानगी है ये बातें बीसीडीए के महासचिव प्रभाकर कुमार ने कही. वे रविवार को किशनगंज में आयोजित आम सभा सह चुनाव के दौरान केमिस्टों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि आम सभा में पूरे जिले भर से काफी संख्या में दवा विक्रेता शामिल हुए. जहां सभी निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की विधिवत घोषणा की गई. ये सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष पद पर खुर्शीद अनवर, सचिव पद पर जंगी प्रसाद दास, कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार जैन, सह सचिव के पद पर तारिक इकबाल एवं संगठन सचिव के पद पर प्रदीप पोद्दार के नामों की घोषणा हुई. इससे पूर्व आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीसीडीए के महासचिव प्रभाकर कुमार संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार का किशनगंज दवा विक्रेता संघ ने जोरदार स्वागत किया. फिर संगठन की बैठक शुरुआत हुई. किशनगंज जिला का संगठन हमेशा से मजबूत रहा है. उन्होंने कहा कि एकजुट रहकर ही हम हर प्रकार समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. बीसीडीए महासचिव ने कहा कि यह संगठन अखिल भारतीय केमिस्ट संगठन से जुड़ा हुआ है, जिसमें लगभग नौ लाख केमिस्टों की भागीदारी है. ये सभी थे मौजूद इस अवसर पर चुनाव पदाधिकारी धीरज जैन, मो.ताहिर हुसैन, रतन सरकार सहित संघ के वरीय सदस्य अभय सिंह वैद, कानू पाल, आर्यन जलान, संजीव जलान, राजेश जलान, धीरज जैन, मो.ताहिर आलम, मो.अब्बास, लाल चंद जलान, पिंटू जलान, अनुराग जैन, पवन कुमार दास, भावेश जालान, अजय कुमार अग्रवाल, लाल चंद जलान, राजवंश बैद, सोमानी जी, सत्यम साहा, पवन जी, मोदी, अभिजीत कुमार, अतहर परवेज, हेमंत कुमार सिंहा, सत्यम साहा, अरशद इकबाल, राजवंश वैद्य, नीलू साहा, विजय मोदी, उज्जल सिन्हा, नैयर आलम सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और दवा कारोबारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है