22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहादुरगंज में घंटो चक्का जाम कर किया विरोध प्रदेशन

बहादुरगंज में घंटो चक्का जाम कर किया विरोध प्रदेशन

बहादुरगंज. मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में आहूत बिहार बंद व चक्का जाम का असर बुधवार को बहादुरगंज व आसपास के क्षेत्र में भी दिखा. राजद विधायक अंजार नईमी के नेतृत्व में बंद समर्थक कांग्रेस एवं राजद के कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन की सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. विरोध के क्रम में कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर घंटो एलआरपी चौक पर, बहादुरगंज-किशनगंज मार्ग पर यातायात ठप कर दिया. आंदोलन की अगुवाई कर रहे विधायक अंजार नईमी ने मतदाता पुनरीक्षण को वोटबंदी करार दिया. कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत इस वोटबंदी के जरिये लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान करने में जुटी है. जिसका महागठबंधन के सभी साथी दलों ने जोरदार विरोध करने का निर्णय लिया है. प्रदेश सहित सीमांचल के इलाकों में बुधवार को बिहार बंद व चक्का जाम को लोगों का जबर्दस्त समर्थन मिला है. आंदोलन के दौरान सांसद प्रतिनिधि मंजर हसनैन उर्फ कलक्टर, नप के पूर्व मुख्य पार्षद मुजतबा अनवर राही, कांग्रेसी नेता अतहर आलम, प्रो शिवधर यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष रफीक आलम, पूर्व मुखिया मंसूर आलम, मोबिन आलम, मुखिया हसन रजा, डॉ इफ्तखार आलम, सद्दाम आलम, मेंहदी हसन, सुबोध यादव, पंसस मोकिम आलम, खान साहेब सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel