किशनगंज. शहर के हलीम चौक से पुराना खगड़ा की ओर जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है. इससे राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर से दौला, समदा, महीनगांव जाने के लिए ज्यादातर लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. दौला, महीनगांव पंचायत के गांव से रोजाना कई लोग शहर आकर रोजगार करते हैं. सड़क जर्जर अवस्था में होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोग बताते है पिछले कुछ वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर है और यह सड़क प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में जाने के लिए मुख्य सड़क है. स्थानीय लोगों के संबंधित विभाग व प्रशासन से सड़क के निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है