किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के दौला खाड़ी बस्ती में मंगलवार की रात एक घर में चोरी करते हुए एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. चोरी के आरोप में युवक शोएब को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में गृह स्वामी हबीबुर्रहमान के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गृहस्वामी व घर के अन्य सदस्य सोए हुए थे. तभी आरोपित युवक उक्त घर से 85 हजार रुपये लेकर फरार हो रहा था. गृह स्वामी की नींद खुलते ही आरोपित युवक पर उसकी नजर पड़ी. युवक को पकड़कर सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है