पहाड़कट्टा.
पोठिया थाना की पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपित पूर्णमासी यादव पिता स्व पीतांबर यादव डूबानोची पंचायत के थैकलबाड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में गठित टीम कार्रवाई की. बता दें कि पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से थैकलबाड़ी सहित सीमावर्ती सोनापुर के इलाके में लागातार छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद सफलता हाथ लगी.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त कुर्की वारंट के आधार पर फरार आरोपित की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार,एसआई प्रदीप कुमार,एसआई सुजीत कुमार,एसआई अखिलेश कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है