23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद में उमंग और आत्मविश्वास की गूंज

महिलाओं के संवाद में उत्साह और आत्मविश्वास की गूंज है

किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं उत्साह और उमंग से भाग ले रही हैं. पिछले अड़तालीस दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में आत्मविश्वास से भरी महिलाएं अपना अनुभव, आकांक्षाएं साझा कर रही हैं. महिलाओं की सशक्त भागीदारी से यह कायर्क्रम अपने उद्देश्यों को पूरा कर, उपयोगी सिद्ध हो रहा है. पोठिया प्रखंड के डुबानोची पंचायत की मीरा देवी, महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि सरकार से मुझे घर में शौचालय बनाने की राशि मिली है. घर में शौचालय होने से अब सुरक्षा और सम्मान का बोध हो रहा है. बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, मध्याह्न भोजन का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वे जय माता दी जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं. समूह से ऋण लेकर स्वरोजगार भी कर रही हूं. हम महिलाओं को सरकार से विभिन्न योजना का लाभ मिल रहा है. इससे हमें आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में मदद मिल रही है. इन्होंने अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए बताया कि जीविका संकुल स्तरीय संघ और ग्राम संगठनों का अपना भवन होना चाहिए. जिससे हमें अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को पूरा करने में मदद मिलेगी. बैठक, कार्यालय संचालन एवं अन्य कार्य करने में सहूलियत होगी. वहीं डुबानोची पंचायत की चंदना राय ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिल रही सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में अपनी आकांक्षा व्यक्त की. इन्होंने कहा कि इससे बच्चों, गर्भवती–धात्री महिलाओं को और अधिक लाभ मिलेगा. उनके पोषण और स्वास्थ्य की दिशा में यह उपयोगी होगा. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपना अनुभव साझा कर रही हैं. आकांक्षाएं, सुझाव भी व्यक्त कर रही हैं. अपने जीवन, समाज, परिवेश की समस्याओं को मुखरता से रख रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने गांव में सोलर लाईट लगाने, जन वितरण प्रणाली से मिलने वाले राशन की मात्रा में वृद्धि, वृद्धा, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, सामाजिक सुरक्षा के तहत मिल रही राशि में वृद्धि को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त की. महिला संवाद कार्यक्रम में जागरूकता वाहन में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है. सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी पर आधारित मनोरंजक, प्रेरणादायी इन फिल्मों को देखने के लिए, महिलाओं में उत्सुकता देखी जा रही है. उनके लिए रोचक और जानकारी से युक्त फिल्में, आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel