22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व आमजनों ने मतगणना को लेकर है उत्सुकता, चर्चा का बाजार गर्म

आमसभा चुनाव की मतगणना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर हर आम व खास में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है.

पौआखाली. आमसभा चुनाव की मतगणना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर हर आम व खास में जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. आज होने वाली मतगणना में किस राजनीतिक दल के उम्मीदवार बाजी मारेंगे और कौन होगा परास्त यह देखने वाली बात होगी. किसी ने किशनगंज में मतगणना केंद्र के बाहर खड़े रहकर तो किसी ने गांव घर पर ही रहकर टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से परिणाम जानने का मन बनाया है. यहां मतगणना को लेकर पौआखाली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू और एआईएमआईएम पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थकों में एक अजब सा जोश और जुनून दिखने को मिल रहा है. सबके अपने अपने दावे हैं सभी अपने- अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं. हालांकि दोपहर दो बजे तक यह क्लियर हो जाएगा कि किशनगंज में जीत का ताज आखिरकार किस राजनीतिक दल के उम्मीदवार के सिर सजेगा. असलम आजाद उर्फ बबलू, मसूद आलम, करनजीत सिन्हा, सोनू सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर मोहम्मद जावेद की जीत बिल्कुल पक्की मानकर चल रहे हैं तो वहीं रियाज अहमद, कामरान एसएन, हबेबुल रहमान, मनोज साह, निरंजन सिंह हरहाल में जेडीयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद आलम की जीत का दावा पेश कर रहे है. वहीं इनसे अलग राहिल अख्तर, परवेज आलम, आफताब अहमद, गुलाम हसनैन, रहीमुद्दीन उर्फ हैबर सहित एआईएमआईएम के अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी उम्मीदवार अख्तरुल ईमान की जीत को सुनिश्चित मान रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच अपने- अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे को लेकर दूवंद मचा है. वहीं कार्यकर्ताओं और समर्थकों में टीवी चैनलों में प्रसारित एग्जिट पोल को लेकर भी रस्साकशी जारी है. बीजेपी और उनके सहयोगी जेडीयू के लोग एग्जिट पोल से जहां गदगद दिख रहे हैं वहीं कांग्रेस एआईएमआईएम और बाकी विपक्षी दलों के लोग एग्जिट पोल को सिरे से नकारते हुए अबकी बार केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. इधर किशनगंज में अपने उम्मीदवार की जीत और केंद्र में अपनी- अपनी सरकार बनने के प्रति आश्वस्त दोनों ही गठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न ए जीत की तैयारियां कर रखी है. मिठाई बांटने से लेकर आतिशबाजी तक की तैयारियां है. मगर देखना है कि किनके भाग्य में खुशी और जश्न मनाने का मौका मिलेगा तो किनके भाग्य में मायूसी और गम देखने को मिलेगा यह आज दोपहर तक क्लियर हो जाएगा. बहरहाल मतगणना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी चौकस हैं विधि व्यवस्था और शांति सौहार्द भंग ना होने पाए इसको लेकर लगातार क्षेत्र में गश्त कर निगरानी रखी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel