पहाड़कट्टा किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यपथ के छत्तरगाछ केकड़ामारी गांव के समीप बुधवार की रात बाइक और ठेले की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर दिया. घायलों युवकों की पहचान अहमद रजा पिता मो दाउद आलम, मो राजा आलम पिता इफ्तखार आलम ग्राम रहमतपुर पंचायत छत्तरगाछ, जबकि तीसरे युवक की पहचान परिजनों ने आकाश यादव निवासी छत्तरगाछ के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है