पौआखाली: सुखानी थाना क्षेत्र में भेलागुड़ी हाट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की जान ट्रक चालक की सूझबूझ के कारण बाल बाल बच गई है. हालांकि इस हादसे में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है हादसे में घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने एक अन्य वाहन में बैठाकर पौआखाली ईलाज के लिए भेज दिया. हादसे में बाइक को भी क्षति पहुंची है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों की जान ट्रक चालक की सूझबूझ से बच पायी है. दरअसल बाइक चालक गलत लेन से विपरीत दिशा में तेज रफ्तार ट्रक के सामने आ गया जिसे बचाने के लिए ट्रक चालक ने तुरंत अपने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा दिया और इस तरह बाइक पर सवार तीनों युवकों की जान बच गई. हादसे में ट्रक और उसके चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं घायल युवक के साथ चल रहे एक अन्य युवक ने बताया कि घायल युवक का घर पाटकोई गांव में है जो पौआखाली नगर के समीप मोहम्मद नगर पंचायत के केलाबाड़ी गांव में मेहमानी में आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है