23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण में बच्चों की देखभाल, पोषण व प्रारंभिक शिक्षा पर दिया जोर

प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल सोन्था में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आयोजित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया.

आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

कोचाधामन. प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल सोन्था में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आयोजित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में शून्य से छह साल तक के बच्चों की देखभाल, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया. प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा किया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा सेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था की ग्रहण शीलता, नवचेतना गतिविधियां (शून्य से तीन साल के लिए) और आधारशिला गतिविधियां (तीन से छह साल के लिए) की जानकारी दी गयी. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा निर्मित नव चेतना गतिविधि वीडियो और आधारशिला गतिविधि वीडियो प्रस्तुति व अभ्यास के माध्यम से सेविकाओं को इन गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रशिक्षण दिया गया. माता समूह और बच्चों के देखभाल पर आधारित गतिविधि पर अभ्यास कराया गया. सेविकाएं भी खेल खेल में कई गतिविधि का अभ्यास की. प्रशिक्षण में सेविका को नव चेतना और आधारशिला गतिविधि मार्गदर्शिका पुस्तिका प्रदान किया गया. कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक मंजूर आलम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नागेंद्र कुमार प्रखंड समन्वयक रोहन मंडल एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel