28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों की सुविधा के लिए 23 ट्रेनों के समय में संशोधन

यात्रियों की सुविधा के लिए 23 ट्रेनों के समय में संशोधन

ठाकुरगंज. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और समयबद्धता सुनिश्चत करने के उद्देश्य से अपने नेटवर्क के चयनित स्टेशनों पर 23 ट्रेनों के समय में संशोधन किया है. यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया की संशोधित समय सारणी चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी . श्री शर्मा के अनुसार 29 जून से दो ट्रेनों ,30 जून से पांच ट्रेनों, एक जुलाई से दो ट्रेनों, तीन3 जुलाई से सात ट्रेनों, चार जुलाई से चार ट्रेनों और पांच जुलाई से तीन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाएगा.

29 जून, 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 13173 (सियालदह – सबरूम) कंचनजंघा एक्सप्रेस अब होजाई, लंका, लामडिंग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी . वही ट्रेन संख्या 12515 (कोयंबटूर जक्शन – सिलचर) एक्सप्रेस अब होजाई, लामडिंग, माइबांग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी .

30 जून 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 12424 (नई दिल्ली – डिब्रूगढ़) राजधानी एक्सप्रेस अब गुवाहाटी और चापरमुख स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 12423 (डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस अब गुवाहाटी और रंगिया स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13181 (कोलकाता – सिलघाट टाउन) काजीरंगा एक्सप्रेस अब न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार और फकीराग्राम स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी . ट्रेन संख्या 13175 (सियालदह – सिलचर) कंचनजंघा एक्सप्रेस अब लामडिंग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 15625 (देवघर – अगरतला) एक्सप्रेस अब चापरमुख, लामडिंग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी.

01 जुलाई, 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 13182 (सिलघाट टाउन – कोलकाता) काजीरंगा एक्सप्रेस अब न्यू कूचबिहार स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 12507 (तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – सिलचर) एक्सप्रेस अब होजाई, लामडिंग, माइबांग और न्यू हाफलांग स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी.

03 जुलाई, 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 12345 (हावड़ा – गुवाहाटी) सरायघाट एक्सप्रेस अब कामाख्या और गुवाहाटी स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13063 (हावड़ा – बालुरघाट) एक्सप्रेस अब मालदा टाउन और बालुरघाट स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 15464 (सिलीगुड़ी जं. – बालुरघाट) एक्सप्रेस अब सिलीगुड़ी और बालुरघाट स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी . ट्रेन संख्या 13147 (सियालदह – बामनहाट) एक्सप्रेस अब मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू मयनागुड़ी, धूपगुड़ी, फालाकाटा, न्यू कूचबिहार, दिनहाटा और बामनहाट स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13149 (सियालदह – अलीपुरद्वार जं.) कंचनकन्या एक्सप्रेस अब मालदा टाउन और अलीपुरद्वार जं. स्टेशनों परसंशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13431/13432 (नवद्वीप धाम – बालुरघाट – नवद्वीप धाम) एक्सप्रेस अब बालुरघाट स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी.

04 जुलाई 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 12346 (गुवाहाटी – हावड़ा) सरायघाट एक्सप्रेस अब गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू बंगाईगांव और मालदा टाउन स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 75723 (न्यू बंगाईगांव – गुवाहाटी) डेमू अब गुवाहाटी स्टेशन से संशोधित समयानुसार चलेगी ट्रेन संख्या 13246 (राजेंद्र नगर – न्यू जलपाईगुड़ी) कैपिटल एक्सप्रेस अब कटिहार जं., लाभा, खुरियाल, आजमनगर रोड, बारसोई जं., सुधानी, टेल्टा, डालखोला, किशनगंज, अलुआबाड़ी रोड, ठाकुरगंज, बागडोगरा, सिलीगुड़ी जं. और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13150 (अलीपुरद्वार जं. – सियालदह) कंचनकन्या एक्सप्रेस अब अलीपुरद्वार जं. स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी.

05 जुलाई 2025 से प्रभावी

ट्रेन संख्या 15626 (अगरतला – देवघर) एक्सप्रेस अब चापरमुख स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी. ट्रेन संख्या 13245 (न्यू जलपाईगुड़ी – राजेंद्र नगर) कैपिटल एक्सप्रेस अब न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर संशोधित समयानुसार चलेगी . ट्रेन संख्या 75707 (राधिकापुर – सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू अब राधिकापुर और सिलीगुड़ी जं. स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel