-श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी
किशनगंजसावन माह की दूसरी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के शिवालयों की साफ-सफाई तथा सजावट पूरी कर ली गई है. अभी से भक्तो में जगह जगह पर पूजा को लेकर चर्चा हो रही है. बाजारों फूल मिठाई दूध दही और पूजे की दुकाने सजकर तैयार है. वहीं सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की गई है. सभी प्रमुख शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रविवार से ही श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी आरंभ कर दी है. इसे लेकर बाजारों में चहल पहल अभी से दिख रहा है. कहा जाता है कि सावन में सोमवारी करने से भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसाती है. शिव मंदिरों में जलार्पण हेतू काफी संख्या में शिव भक्त पवित्र महानंदा नदी से जल भर कर बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं,शिव की आराधना से मिलती है कष्टों से मुक्ति
शिव पुराण के अनुसार सावन के सभी सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी कष्ट व परेशानी दूर होती हैं. सावन मास में अकाल मृत्यु दूर कर दीर्घायु की प्राप्ति के लिए तथा सभी दुखो को दूर करने के लिए विशेष पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार सावन मास में भगवान शिव की पूजा, महामृत्युंजय मंत्र, शिव पुराण का पाठ, रुद्राभिषेक आदि करने से कर्ज, रोग, बाधा व परेशानी और शोक से मुक्ति मिलती है.कहा जाता है कि सावन में सोमवारी करने से भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसाती है. प्रखंड के तुलसिया न्यू मार्केट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जलार्पण हेतू काफी संख्या में शिव भक्त पवित्र महानंदा नदी से जल भर कर बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं. इसके अलावे दिघलबैंक शिव मंदिर, धनतोला कजला, सिंघीमारी मंदिर टोला स्थित शिव मंदिर, कद्दू भीठा, तालगाछ इत्यादि शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है