किशनगंज किशनगंज शहर के बस स्टैंड के समीप परिवहन विभाग के द्वारा परिवहन विभाग की पदाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन निरीक्षक अमित कुमार सिंह अपनी टीम के साथ बिना नंबर प्लेट के टोटो की जांच की एवं बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों के खिलाफ अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान हर एक आने-जाने वाले टोटो व बाइक सवार की जांच पड़ताल की जांच पड़ताल के दौरान बिना नंबर प्लेट के कई टोटो को जब्त किया गया. कई बिना हेलमेट के बाइक सवार चालकों का चालान काटा गया. इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय में अवैध तरीके से बिना नंबर प्लेट के टोटो चल रहे हैं. जिसे जब्त किया जा रहा है. साथ ही बाइक सवार बिना अपने जीवन के परवाह किए हेलमेट लगाए चल रहे हैं उन पर चालान काटा गया है. बाइक स्वरों से आगरा किया गया है कि बिना हेलमेट पहने बाइक पर सवार होकर बाइक ना चलाएं तथा बाइक पर तीन लोडिंग ना करें अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है