पोठिया. सोमवार को पोठिया-रामगंज पक्की सड़क पर धुलाबाड़ी मोड़ के समीप मक्का लदा एक ट्रैक्टर साईकिल चालक को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे नौकट्टा की ओर इस्लामपुर हाट जा रहे ट्रैक्टर के अचानक पलट जाने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. मक्का किसान ने बताया कि मोड़ पर पहुंचते ही साईकिल सवार को बचाने के दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और सड़क के नीचे पलट गया. जिससे बोरे का सभी मक्का पानी मे डूबने से भींग गया है. लोगों की मदद से किसी तरह मक्का को निकाला जा रहा है. इस घटना में मक्का किसान को आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है