पहाड़कट्टा.
पोठिया प्रखंड के धोबीडांगा घाट पर खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रैक्टर को जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. खनन विभाग के औचक कार्रवाई से पोठिया के बालू माफियाओं एवं ट्रैक्टर मालिकों ने हड़कंप मच गया है. खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को धोबीडांगा बालू घाट से अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर राजस्व अधिकारी पोठिया एवं स्थानीय थाना की गश्ती दल के साथ संयुक्त छापेमारी की गयी, जहां धोबीडांगा घाट पर कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. छापेमारी दल को आता देख ट्रैक्टर चालक बालू को हाइड्रोलिक के माध्यम से वहां गिरा दिया और चालक ट्रैक्टर को नजदीक के मक्के की खेत में छोड़कर भाग निकला. जब खनन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर को जब्त करते हुए स्टार्ट कर थाना ले जाने का प्रयास किया गया तो इसी बीच स्थानीय 30 से 40 लोगों की भीड़ जुट गयी और सभी लोग ट्रैक्टर को ले जाने का विरोध करने लगे. कुछ लोग खेत से मक्के के पौधे को काट कर ट्रैक्टर की ट्रॉली में जबड़न लोड करने लगे और कहने लगे कि ट्रैक्टर मकई का पौधा ले जाने के लिए यहां लाया गया था जिसके बाद ग्रामीण एवं खनन विभाग की टीम के बीच नोकझोंक होने लगी और लोग अधिकारियों को ट्रैक्टर न ले जाने की धमकी देने लगे. घटना की सूचना थानाध्यक्ष पोठिया को दी गयी और थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को धोबीडांगा बालू घाट भेजा गया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस द्वारा कार्रवाई कर गुवाबाड़ी गांव निवासी मो शहादत एवं मो जिलानी दोनों पिता मो दबीर आलम, मो शहंशाह पिता मो कबीरूद्दीन, मो दबीर आलम पिता मो जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. साथ ही एक ट्रैक्टर निबंधन संख्या डब्ल्यू बी 92 एच 4761 को भी जब्त किया गया है. खान निरीक्षक सुनील कुमार के आवेदन पर अवैध खनन एवं परिवहन, पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम एवं बीएनएस के तहत पोठिया थाना कांड संख्या 106/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त गिरफ्तार आरोपितों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा अवैध रूप से बालू खनन अथवा परिवहन किये जाने से बिहार सरकार को राजस्व की क्षति हुई है, जो वाहन मालिक अथवा चालक से वसुलनीय है. अभियान में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई हलदर यादव, एसआई विकास कुमार, एसआई नेहा कुमारी सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.धोबीडांगा घाट : दर्जनों ट्रैक्टरों से होता अवैध-खनन
दरअसल, डोंक नदी के धोबीडांगा बालू घाट से सटे धोबीडांगा गांव गुवाबाडी गांव में कई ट्रैक्टर और ट्रक से अवैध खनन किया जाता है. सूत्रों की माने तो यह बालू अधिकांश ट्रैक्टरों से प्रतिदिन पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर सहित पोठिया में निर्माणाधीन पुल-पुलिया सड़क आदि में ऊंचे मूल्यों में बिक्री की जाती है. पूर्व में धोबीडांगा घाट पर डोजर मशीन लगाकर भी बालू की निकाली की जाती थी. धोबीडांगा घाट से बालू लोड कर ट्रैक्टर सुबह 4 बजे से 8 बजे तक तथा संध्या 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न जगहों में डिलेवरी दी जाती है. खास बात तो यह है कि बालू लदे ट्रैक्टरों के घाट से निकलने से पहले बालू तस्कर बाइक लेकर खनन विभाग एवं पुलिस वाहन के सड़क पर रहने या न रहने का हरी झंडी ट्रैक्टर चालक को दिखाते है. यदि इस क्रम में पुलिस या खनन विभाग की वाहन दूर से दिख जाय तो बालू तस्कर हाइड्रोलिक के जरिये बालू को कही भी गिरा देते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है