कोचाधामन.
दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए 90 दिवसीय आवासीय विशेष प्रशिक्षण स्पर्श कार्यक्रम का मंगलवार को प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल धनपुरा में शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) नुपुर प्रसाद व स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नुपुर प्रसाद ने कहा कि पूरे जिले के कक्षा प्रथम से अष्टम के दृष्टि दिव्यांग बच्चों को शिविर में पठन-पाठन, गीत-संगीत एवं खेलकूद, नृत्य पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कही शिविर का संचालन बेहतर ढंग से हो यही हम सभी का प्रयास होना चाहिए. इस मौके पर पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम, वार्ड सदस्य मनोज शर्मा, प्रधानाध्यापक कैसर आलम, पुष्पा शर्मा, प्रखंड साधन सेवी विजेंद्र कुमार पासवान, संदीप कुमार, गजेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार एलपीटी डॉ मनोज कुमार गुप्ता, ओटी डॉ अरशद नूर, उपेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है