पोठिया पोठिया प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर पंचायत के कई आदिवासी समुदाय के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर यह शिकायत दर्ज कराई है कि 2025 की मतदाता सूची में उनके नाम जानबूझ कर साजिश के तहत काट दिए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे शीतलपुर के मूल निवासी हैं और पूर्व की मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज थे, कहा कि वे गरीब मजदूर हैं और दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. इस प्रकार की साजिश ने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान किया है. इस मामले को लेकर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य संजय उपाध्याय ने भी चिंता व्यक्त की है. संजय उपाध्याय ने कहा कि अगर ऐसे गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया जाएगा, तो यह ना सिर्फ संविधान के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर भी आघात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है