24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद आरक्षी मनीकंदन पी को दी श्रद्धांजलि

शहीद आरक्षी मनीकंदन पी को दी श्रद्धांजलि

ठाकुरगंज. एसएसबी की 19वीं बटालियन के मुख्यालय में गुरुवार को वीर शहीद आरक्षी मनीकंदन पी की पुण्यतिथि पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा द्वारा शहीद आरक्षी मनीकंदन पी छायाचित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया गया. उसके बाद सम्मान गार्ड द्वारा शोक शस्त्र करते हुए सभी अधिकारीयों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों ने 2 मिनट का मौन धारण उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया. बताते चले बल संख्या 140320461 शहीद आरक्षी मणिकंदन पी पुत्र पंकिराज एम एवं सीथाबाई पी, गांव-वीराविलाइ, डाकघर-कुरथेनकोड़, थाना-ऐरानियल, जिला-कन्याकुमारी, तमिलनाडु राज्य के रहने वाले थे. पांच जून 2020 को 19वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 123/1 बाह्य सीमा चौकी सिंघीमारी के समीप क्षेत्र में किये गए तस्कर विरोधी अभियान के दौरान तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरता का प्रदर्शन करते हुए तस्करों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस मुठभेड़ में वीर शहीद आरक्षी सामान्य मणिकंदन को सिर में गंभीर चोट लगी एवं वह वीरगति को प्राप्त हो गये. इस अवसर पर वाहिनी के तरफ से एक प्रतिनिधि को उनके घर पर भेजा गया और उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर उनको ये एहसास दिलाने की कोशिश की गई कि सशस्त्र सीमा बल शहीद मणिकंदन पी के शहादत को हमेशा याद रखेगी. कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट राजीव शर्मा, उप कमांडेंट बिनोद कुमार दास, उप कमांडेंट, विकास कुमार पाण्डेय, निरीक्षक प्रशासन, बिजेंद्र कुमार ठाकुर सहित बल के समस्त कार्मिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel