कोचाधामन. प्रखंड में कृषि योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए प्रखंड बीस सूत्री कमेटी नजर रखेगी. उक्त बातें प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कही. उन्होंने कहा है कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान है और यहां की 80 फीसदी जनसंख्या कृषि पर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि अन्न दाता किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कृषि विभाग से मांग की है कि विभाग पंचायतों में जगह-जगह शिविर आयोजित कर किसानों को खेती किसानी से जुड़े योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही कृषि योजनाओं का सही किसानों को उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि किसानों से जानकारी मिल रही है कि कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं पंचायत में कार्यरत कृषि कर्मी कुछ गिने चुने किसानों को ही कृषि योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. अगर मामला सत्य है तो इसकी जांच कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है