पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने मंगलवार को मारपीट मामले में दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार दोनों आरोपित सोमू उर्फ समरुद्दीन व साबिर कस्बाकलियागंज पंचायत के सैठाबाड़ी गांव का रहने वाला है. सैठाबाड़ी गांव निवासी रियाजुल की पत्नी नसीमा खातुन ने थाना में कांड दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार बीते एक जुलाई की रात गांव के दो किशोर द्वारा रियाजुल के घर के खिड़की से अंदर प्रवेश कर मोटर की चोरी कर ले जाया जा रहा था. जिसे कुछ ग्रामीणों के देखें जाने पर हल्ला किया गया और लोगों ने उक्त दोनों किशोर को मोटर के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों किशोरों को रियाजुल के आंगन में लाकर पूछताछ की गयी और किशोर के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. कुछ देर बाद पकड़े गए दोनों किशोर के परिजन धारदार हथियार से लैस होकर रियाजुल के घर पहुंचे और बलपूर्वक दोनों किशोर को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. जिसपर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी और मारपीट के दौरान गृह स्वामी रियाजुल के माथे पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी रियाजुल के आवेदन पर पोठिया थाना में कांड संख्या 177/25 दर्ज कराया गया था. कांड में सैठाबाड़ी गांव के दिल मोहम्मद, रिजवाना, कालोमई, जियाबुल, सोमू, नाजरा, पियारी, माहेनूर, साबीर, धातुक, टेटना, पजीर सहित कुल 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. ईधर मंगलवार की सुबह इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में टीम गठित कर नामजद आरोपित सोमू एवं साबिर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई विपिन कुमार सिंह, एसआई विकास कुमार, एसआई सुरेश प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है