किशनगंज. कोचाधामन थाना क्षेत्र के सतभिट्ठा के समीप 24 जून को फाइनेंस कर्मी से हुई लूट का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम के द्वारा कर लिया गया है. मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपितों में बहादुरगंज के अलताबारी निवासी जमील अख्तर व दिघलबैंक के कालागाछ टप्पू का निवासी मोहम्मद आशिक शामिल है. गुरुवार को एसपी सागर कुमार ने बताया कि बीते 24 जून को कोचाधामन थाना क्षेत्र में फाइनेंस बैंक कर्मी से 1.32 लाख रुपये की लूट हुई थी. कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व टीम गठित किया गया. टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लूट का 9390 रुपए नकदी, एक बाइक, दो चाभी व दो मोबाइल बरामद किया है. टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, इंस्पेक्टर जन्मेजय शर्मा, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, अवर निरीक्षक राजू कुमार, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार व रवि रंजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है