कोचाधामन. कोचाधामन थाना क्षेत्र के कन्हैयाबाड़ी-बड़ीजान सड़क पर सतभीट्टा के निकट बीती 24 जून को हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रथम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम की मदद से घटना में शामिल जमील अख्तर, ग्राम हफदिया अलताबाड़ी थाना बहादुरगंज व मो आशिक ग्राम कालागाछ टप्पू थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि बीते 24 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के सतभीट्टा के समीप भारत फाइनेंस बैंक के कर्मी से एक लाख 30 हजार रुपये छिनताई की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है