24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के 12 घंटे के अंदर दो आरोपित गिरफ्तार

हत्या के 12 घंटे के अंदर दो आरोपित गिरफ्तार

आरपितों ने पीट-पीटकर की थी हत्या, सड़क किनारे से मिला था शव किशनगंज कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाठकोईकला पंचायत के घूरना गांव में हुई हत्या कांड का उद्भेदन पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर कर लिया है. घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाठकोईकला पंचायत के घूरना में लखन मुर्मू का शव रविवार को मिला था. शव देखकर हत्या की आशंका जताते हुए घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम के द्वारा दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये आरोपित सोम हांसदा उर्फ रवि और निमाई हांसदा बाभनगांव कोचाधामन का रहने वाला है. दोनों भाई है. पकड़े गए आरोपित ने मृतक लखन मुर्मू की पीट- पीट कर हत्या कर दी थी. मृतक लखन हालामाला का निवासी है. वह पिछले कुछ वर्षों में घूरना में रहकर मजदूरी करता था. पुलिस को घूरना में सड़क किनारे रविवार की रात्रि को मृतक लखन मुर्मू का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. शव के माथे पर चोट के निशान थे. इसके बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई. आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मृतक लखन मुर्मू उसकी फ़ुआ के साथ छेड़खानी करता था.गिरफ्तार दोनों भाई मृतक लखन मुर्मू को पूर्व में भी कई बार समझा चुके थे. घटना के दिन भी दोनों पहले लखन मुर्मू को समझाने ही गये थे. इसी बीच पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. तकनीकी अनुसंधान, बायलॉजिकल साक्ष्य संकलन व सूचना संकलन के दौरान हत्याकांड की घटना का उद्भेदन किया गया. थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को हत्या की आशंका हुई और इस बिंदु पर जांच करते हुए घटना का उद्भेदन किया गया. टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार,अवर निरीक्षक राजू कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel