किशनगंज. सदर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपितों को रविवार की शाम को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. आकाश व मिठू नाम के दो युवकों को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया है. एसपी सागर कुमार ने सोमवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी ड्रग्स व बाइक चोरी के केस में वांछित थे. पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक को अन्यत्र जगह बेचते थे. पुलिस इसके पूरे गिरोह का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है