किशनगंज. रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जानी वाले सर्विस रोड पर किशनगंज पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक किलोग्राम हेरोइन के साथ एक महिला और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. आरोपितों में यूपी बलिया के शिवरामपुर निवासी बलिराम चौरसिया व मुज्जफरपुर निवासी ललिता देवी शामिल हैं. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी तस्कर मादक पदार्थ मणिपुर से ला रहे है. एसपी के निर्देश पर कार्रवाई के लिये एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. गठित टीम को मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर टीम शहर में निगरानी बरतने लगी. तभी दोनों आरोपितों के रेलवे स्टेशन के पास रहने की सूचना मिली. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को पकड़ लिया गया. आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश में किसी के द्वारा मणिपुर से मादक पदार्थ लाने को कहा गया था. किसी के द्वारा मध्य प्रदेश के रतलाम से मणिपुर भेजा गया था. आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस उन व्यक्तियों के नाम को फिलहाल गोपनीय रख रही है. बताया कि मणिपुर से विभिन्न स्थानों में डिलेवरी दी जाने वाली थी. एसपी सागर कुमार ने बताया कि नशामुक्ति दिवस के अवसर पर एसटीएफ व किशनगंज पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. पुलिस टीम ने मादक पदार्थ के अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मादक पदार्थ के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. एक किग्रा हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी बाजार मूल्य एक करोड़ आंकी गई है. मादक पदार्थ मणिपुर से लाया जा रहा था. एसपी सागर कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ लाने के लिये मध्यप्रदेश से मणिपुर भेजा गया था. पकड़े गए आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस इनके गिरोह का पता लगा रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पकड़ी गई महिला को कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है