किशनगंज खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएम विशाल राज के निर्देश पर खनन पदाधिकारी प्रणव प्रभाकर के नेतृत्व में खनन टीम ने कोचाधामन और बहादुरगंज थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो अवैध बालू लदे ट्रकों को जप्त किया है. जब्त दोनों बालू लदे वाहन बिना वैध परमिट के बालू का परिवहन कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है