किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने कृषि विभाग के सहयोग से शुक्रवार की शाम लहरा चौक के पास एक ट्रैक्टर से अवैध रूप से ले जाये जा रहे खाद को जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. वाहन पर 100 बोरी यूरिया व 50 बोरी डीएपी लोड था. मामले में एसडीएम व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर सदर थाने में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. लहरा चौक के पास खाद लोड ट्रैक्टर गुजर रही थी. आशंका होने पर ट्रैक्टर को रुकवाया गया. जिसे जांच के लिए थाना लाया गया. इसकी सूचना विभाग को दी गई. जांच में पता चला कि खाद को बंगाल के रामपुर से मस्तान चौक की ओर ले जाया जा था. जिसे मस्तान चौक में किसी के पास देना था. ट्रैक्टर चालक से कागजात मांगने पर कोई ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस व कृषि विभाग की जांच में प्रथमद्रष्टया यह प्रतीत होता है कि खाद को कालाबाजारी की नीयत से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. फिलहाल कृषि विभाग व सदर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है