25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम

किशनगंज. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिले में बाल श्रम के उन्मूलन एवं इसके दुष्परिणामों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा की गई. इस आयोजन में जिले के स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

जागरूकता रैली का आयोजन

बाल श्रम के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली बाल संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय, किशनगंज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एम जी एम में समाप्त हुई. रैली में कौशल विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली के माध्यम से बाल श्रम उन्मूलन, शिक्षा के अधिकार एवं बालकों के सुरक्षित भविष्य के संदेश को पूरे जिले में प्रसारित किया गया.

पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण

बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बाल श्रम के दुष्परिणाम, बच्चों के अधिकार एवं शिक्षा का महत्व जैसे विषयों को चित्रों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को जिला पदाधिकारी केद्वारा संयुक्त श्रम भवन, श्रम अधीक्षक कार्यालय किशनगंज में मोमेंटो एवं डिक्शनरी भेंट कर सम्मानित किया गया.

बाल श्रम उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा बाल श्रम के उन्मूलन एवं बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु शपथ ली गई. सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने स्तर से बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में कार्य करेंगे एवं समाज को इस दिशा में जागरूक करेंगे.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता

कार्यक्रम के दौरान संयुक्त श्रम भवन, किशनगंज में मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बाल श्रम बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास बाधित करता है और इससे बच्चों का बचपन छिन जाता है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल श्रम रोकने हेतु अपने अधिकार एवं जिम्मेदारियों की भी जानकारी दी गई.

माईकिंग के माध्यम से संदेश का प्रचार

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु संयुक्त श्रम भवन, किशनगंज से टोटो वाहन द्वारा माईकिंग की गई. टोटो के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बाल श्रम उन्मूलन का संदेश प्रसारित किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस सामाजिक बुराई के प्रति सजग हो सकें.

कार्यशाला का आयोजन

श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जिले की सभी 126 पंचायतों से एक-एक श्रमिक को बुलाया गया. कार्यशाला के माध्यम से श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, श्रमिक अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी गई.

इस अवसर पर सभी प्रतिभागी श्रमिकों को मार्ग व्यय एवं प्रशिक्षण व्यय का भी तत्काल भुगतान किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला श्रम अधीक्षक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अन्य विभागीय पदाधिकारी, स्कूलों के शिक्षक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अपने संबोधन में कहा कि बाल श्रम समाज के लिए एक गंभीर समस्या है. इसे समाप्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ आम नागरिकों को भी आगे आना होगा. बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य देना हम सबकी जिम्मेदारी है.कार्यक्रम का समापन बाल श्रम उन्मूलन के प्रति जागरूकता और संकल्प के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel