24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की मांग प्रशासन से की है

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिलहनियां पंचायत स्थित सुहिया घाट पर पुल नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजमर्रा की जरूरतों और आपातकालीन स्थितियों में भी लोगों को जान जोखिम में डालकर रेतुआ नदी पार करनी पड़ती है. ग्रामीण में प्रेमलाल मंडल अनिरुद्ध प्रसाद साह, दयानंद ठाकुर, कुलदेव मंडल, संतोष कुमार ठाकुर, कृष्ण देव सिंह, प्रदीप मंडल, भीम शर्मा, इंद्र लाल शर्मा, मयानंद मंडल, हरिप्रसाद मंडल बताते हैं कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. पानी का बहाव तेज होने से नदी पार करना बेहद खतरनाक हो जाता है, लेकिन विकल्प नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन यही रास्ता अपनाना पड़ता है. स्थानीय पूर्व उप मुखिया आनंद कुमार ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि चिलहनियां पंचायत दो भागों में बंटा हुआ है और नदी से पश्चिम पार प्रोजेक्ट हाई स्कूल सहित कई विद्यालय और पंचायत सरकार भवन भी हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel