ठाकुरगंज की जिरनगच्छ पंचायत के वार्ड 11 के लिए दो प्रत्याशी मैदान में
ठाकुरगंज.
ठाकुरगंज प्रखंड के एक वार्ड सदस्य व पंच सदस्य के लिए पंचायत उपचुनाव नौ जुलाई को होगा और मतगणना 11 जुलाई को की जायेगी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने बताया कि उक्त दोनों पदों पर ईवीएम मशीनों से मतदान कराया जायेगा. ठाकुरगंज प्रखंड की जिरनगच्छ पंचायत के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होगा. जिसमें दो प्रत्याशी मकसूद रजा एवं मोहम्मद अब्दुल वहाब के बीच मुकाबला होगा , इस पद के लिए 270 महिला तथा 300 पुरुष कुल 570 मतदाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी मतदान केंद्र में अपने मत डालेंगे. वहीं दल्लेगांव पंचायत के वार्ड नंबर 11 में पंच सदस्य पद पर उपचुनाव होगा. जो सामान्य कोटि महिला के लिए आरक्षित है . इस पद पर भी दो प्रत्याशी शबनूर बेगम एवं साजेदा गुफराना ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस पद के लिए 346 महिला तथा 356 पुरुष कुल 702 मतदाता प्राथमिक विद्यालय काशीबाड़ी मतदान केंद्र में अपने मत डालेंगे . बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि उक्त दोनों पदों के चुनाव के लिए चारों प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह अर्थात चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है