ठाकुरगंज.
समय पर नालों की सफाई नहीं होने का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. नालों से जल निकासी नहीं होने के कारण चौक चौराहों पर गंदा पानी जमा हो रहा है और इससे लोग परेशान हैं. सबसे बुरा हाल वार्ड संख्या 12 ढिबरी मोहल्ला का है. नाले में कूड़ा कचड़ा जमा होने के कारण नाले से जलनिकासी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण नाले का गंदा पानी आसपास इलाकों में फैलता जा रहा है. जबकि उक्त स्थान के समीप बजरंग बली मंदिर स्थित है. जिसके कारण मंदिर आने वाले भक्तो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले ग्रामीण बताते है की जल जमाव से होने वाली समस्या को लेकर लगातार नप प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई . ग्रामीण राजेश यादव.अमित राज. वैभव कुमार अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त नाला ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग पथ निर्माण विभाग की सड़क से सटा हुआ है . बंगाल -बिहार का मुख्य व्यापारिक मार्ग होने के कारण सैकड़ों वाहनों का आवागमन लगा रहता है. दूसरी ओर छोटे सवारी वाहनों का लगातार आवागमन होता है. लेकिन नाले से निकलने वाले गंदे पानी और आसपास जलजमाव होने के कारण इ रिक्शा.बाइक सवार भी छोटी -मोटी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. नगर के कार्यपालक अधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कनीय अभियंता को समस्या के समाधान हेतू निर्देश दिए गए हैं . जल्द ही नाले की सफाई कराई जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है