ठाकुरगंज. सिलीगुड़ी-अलुआबाडी रेल खंड के ठाकुरगंज स्टेशन के समीप फाटक संख्या 255 के पास सिलीगुड़ी जोगबनी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. सिलीगुड़ी जोगबनी एक्सप्रेस की चपेट में एक महिला आ गयी. महिला रुकसाना बेगम जामनीगुड़ी के रहने वाले मोहम्मद इरफान की पत्नी थी. घटना की खबर लगते ही संबंधित कुर्लीकोट थाना प्रभारी सिद्धार्थ दुबे ने घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थल का मुआयना किया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये जीआरपी को सौंप दिया. कनकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि रुकसाना के पांच बच्चे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है