ठाकुरगंज. बंगाल सीमा से सटे पथरिया पंचायत के जंगलाभीट्टा चौमुखी चौक पर मकई लदे पिकअप की चपेट में आने एक महिला की मौत बुधवार को हो गयी. मृतका की पहचान सोना हांसदा (45), गांव तैमूरगच्छ के रूप में हुई है. महिला अपने परिजन के श्राद्ध कर्म में भाग लेने पथरिया पंचायत गयी थी. दोपहर दो बजे अन्य लोगों के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर तैमुरगछ सखुआडाली जा रही थी. जंगलाभीट्टा चौमुखी चौक के समीप ई रिक्शा के अनियंत्रित होने से सामने बैठी महिला सड़क किनारे गिर पड़ी. पीछे से आ रहे डब्लूबी 73 बी 4352 नंबर मक्का लदे पिकअप की चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. दो अन्य लोग भी घायल हो गये. आक्रोशित लोगों ने चालक संग पिंकअप को पकड़कर ठाकुरगंज पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष संजय सिंह संग पुलिस बल मौके पर पहूंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि चालक को भी चोट लगी है, जो बंगाल में इलाजरत है. पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है