ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर बने बड़े बड़े गड्ढे अब दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं. सोमवार को ठाकुरगंज एनएच 327 ई ठाकुरगंज आरओबी पर बने जानलेवा गड्ढे में आकार एक स्कूटी सवार युवती घायल हो गई. घटना सोमवार देर शाम की है जब युवती अपने घर गलगलिया जा रही थी. बताते चले भारती कुमारी गलगलिया निवासी ठाकुरगंज में एक एनजीओ में कार्यरत है. सोमवार की शाम को घर जाते वक्त उसने प्रत्येक दिन की तरह आरओबी का इस्तेमाल किया और उस पर बनाए एक जानलेवा गड्ढे की चपेट में आ गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवर ब्रिज पर बिजली के पोल नहीं होने के कारण अंधेरा रहता है इसलिए गड्ढे नहीं दिखा और युवती दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है