किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इससे संबंधिक वीडियो फ़िल्म दिखाई जा रही है. ताकि महिलाओं को अधिक से अधिक योजना की जानकारी मिल सके. जिससे वे इसका लाभ ले सके. कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में तरन्नुम परवीन ने लीफलेट पढ़कर अन्य महिलाओं को सरकार की योजना की जानकारी दी. योजना का लाभ लेकर प्रगति के लिए उन्हें प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि योजना की जानकारी होने से महिलाएं इसका लाभ ले सकेगी. महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजना की विस्तार से जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, स्नातक प्रोत्साहन योजना, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, औजार एवं हुनर कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, अक्षर आँचल योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, महिला हेल्पलाईन, वन स्टाप सेंटर, महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में पैंतीस प्रतिशत आरक्षण, पंचायती राज, नगर निकाय चुनाव में पच्चास प्रतिशत आरक्षण इत्यादि योजनाओं की, महिला संवाद कार्यक्रम में जानकारी दी जा रही है. सरकार की योजना का लाभ लेकर प्रगति करने वाली महिलाओं के अनुभव सुने जा रहे हैं. जिससे अन्य महिलायें प्रेरित हो रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में योजना के लाभ लेने में आ रही चुनौतियों पर भी, महिलायें अपनी समस्याएँ प्रकट कर रही हैं. इसे जल्द दूर करने की बातें साझा कर रही हैं. मंगलवार को बहादुरगंज प्रखंड के समसेर, पलासमनी, भाटाबाड़ी, लौचा, झींगाकाटा, निसंदरा में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं दिघलबैंक प्रखंड सिंघीमारी, लक्ष्मीपुर, लोहागरा, पत्थरघट्टी, कोचाधामन के तेघरिया, पोठिया प्रखंड के फाला, मिर्जापुर, टेढ़ागाछ के धवेली, झाला में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है