22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने साझा किये अनुभव

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने साझा किये अनुभव

प्रतिनिधि, किशनगंज महिला संवाद कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया पंचायत की परमवती देवी ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि वे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी में दीदी की रसोई में काम करती हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उन्हें काम मिला है. मासिक मानदेय प्राप्त हो रहा है. नियमित आमदनी होने से घर में समृद्धि आई है. पहले तो किसी तरह घर गृहस्थी चलाते थे. अब आर्थिक रूप से स्वावलंबी हुए हैं. बच्चों की परवरिश में सहूलियत हो रही है. उन्हें पढ़ा–लिखा रहे हैं. वहीं पोठिया प्रखंड के डुबानोची पंचायत की फलानी सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पायल जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है. समूह से ऋण लेकर पशुपालन का काम शुरू की. दूध और खस्सी, बकरी की बिक्री से अच्छी आमदनी हो जाती है. डुबानोची पंचायत की ही देबोकी देवी ने बताया कि वे भी आरती जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर पशुपालन का काम कर रही हैं. दूध की बिक्री से नियमित आमदनी होती है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलायें बेबाकी से अपना अनुभव साझा कर रही हैं. कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से महिलाएं सरकार कि योजना की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंडों में प्रत्येक दिन 2 से 4 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शनिवार को सदर प्रखंड चकला पंचायत, दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत, कोचाधामन के काठामाठा, ठाकुरगंज के कुकुरबाघी, पोठिया के डुबानोची, टेढ़ागाछ के कालपीर पंचायत, बहादुरगंज के झिलझिली में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ग्राम संगठन में इकट्ठा होकर महिलायें जागरूकता वाहन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्थानीय एवं नीतिगत आकांक्षाएं, सुझाव भी दिए जा रहे हैं. स्थानीय और नीतिगत स्तर की सभी आकांक्षा को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इन नीतिगत आकांक्षा के आधर पर आने वाले समय में सरकार द्वारा योजना तैयार की जाएंगी. महिलाओं के सशक्तिकरण से ही हमारा समाज समृद्ध हो सकता है. सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ लेकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है. महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य गांव टोलों तक सरकार कि योजना की जानकारी पहुँचाने के साथ महिलाओं के अनुभव और आकांक्षाओं को सुनना और सूचीबद्ध करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel