किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम में बहादुरगंज प्रखंड के डोहर पंचायत की अजिला बेगम ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जसमीन जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर स्वरोजगार ( किराना दुकान ) कर रहे हैं. बटाई पर जमीन लेकर खेती – बाड़ी भी कर रहे हैं. इसकी आमदनी से घर परिवार चला रहे हैं. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है. अब दूसरों पर जीवन निर्भर नहीं है. स्वयं सहायता समूह से हम महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी होने में मदद मिल रही है. अपना काम है. सम्मान के साथ जीवन जी रहे हैं. वहीं, दोहर पंचायत की रोबिना बेगम ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे चंपा जीविका स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हैं. दुकान से अच्छी आमदनी हो जाती है. बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जीवन स्तर पहले से बेहतर हुआ है. महिलाएं स्वयं सहायता समूह से प्रगति कर अपना और परिवार के सदस्यों का जीवन बेहतर बना रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएँ बेबाकी से अपना अनुभव और आकांक्षा साझा कर रही हैं. . राशन, पेंशन, छात्रवृति, पोशाक, साइकिल योजना की राशि में वृद्धि हो या स्थानीय स्तर पर सड़क, बिजली, पानी की समस्या, महिलाएं अपनी बातों को मजबूती से रख रही हैं. यह कार्यक्रम महिलाओं की जिज्ञासा, सुझाव, आकांक्षा व्यक्त करने का माध्यम बन रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की स्थानीय, नीतिगत आकांक्षा को मंच प्रदान करना, उसे दर्ज करना है. आगे की नीतिगत -योजनागत बदलाव हेतु सरकार के विभिन्न स्तरों पर उसे प्रेषित करना है. साथ महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सरकार की विभिन्न योजना से उन्हें अवगत भी कराना है. जब गांव – टोलों से महिलाओं के विचार – मंतव्य सुने जाएंगे, उस दिशा में सकारात्मक प्रयास किये जाएंगे. तभी महिलाओं के जीवन में, बदलाव की दिशा में सार्थक सफलता मिलेगी. कार्यक्रम में जागरूकता वाहन में लगे एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजना से संबंधित वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है, जिससे महिलाओं को सरकारी योजना से संबंधित जानकारी मिल रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी से जुड़े लीफलेट बाँटा जा रहा है. साथ ही इसे महिला संवाद कार्यक्रम में पढ़कर सुनाया जा रहा है. जिससे महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है