बहादुरगंज. सरस्वती शिशु मंदिर सुभाषनगर बहादुरगंज में शनिवार कोअंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. मौके पर संस्थान के प्राचार्य सुधीर कुमार झा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्रा से योग के साथ ही जीवन की दिनचर्या शुरू करने की अपील की. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मल संचेती, समिति के अरुण कर्मकार, रामशंकर प्रसाद सहित संस्था के सैंकड़ों बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में आचार्य पवन मंडल, विष्णु कुमार सिन्हा, विवेकानंद मिश्रा, अजय कर्ण, रमण झा, किरण ओझा, संगीता सिन्हा सहित सभी आचार्यों ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है