किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के मछमारा में घर के बाहर बैठे एक व्यक्ती के साथ मारपीट मामले में गुरुवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की रात को पीड़ित व्यक्ति अपने घर के बाहर था. तभी कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. प्राथमिकी उमेश हेंब्रम, हिमांशु तिवारी सहित कुल छह लोगों के विरुद्ध दर्ज करवाई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है