किशनगंज. शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि सह कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आज़ाद एवं किशनगंज कांग्रेस प्रभारी किरण छेत्री, जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू उपस्थित थे. बैठक में युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता को अहम जिम्मेदारीदी गयी. साथ ही कई प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष का भी सम्मान समारोह किया गया. इसमें कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान, एससीएसटी जिला अध्य्क्ष बबलू वासकी शामिल थे. साथ ही युवा कांग्रेस में शाह आलम बने जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव मो सलाम, जिला महासचिव मास्टर मुफस्सिर आलम, जिला सचिव मो रब्बानी, ठाकुरगंज विधानसभा अध्यक्ष अनिसुर रहमान, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष मो गुलाम मोहिउद्दीन, किशनगंज नगर उपाध्यक्ष शारुख रब्बानी, ठाकुरगंज प्रखंड उपाध्यक्ष मो खुर्शीद आलम, ठाकुरगंज प्रखण्ड महासचिव ताहिर हुसैन सहित दर्जनों युवाओं सांसद डॉ जावेद आजाद ने मनोनयन का पत्र देकर और माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मौजूद में जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, नगर अध्यक्ष सजल साह, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अंसारी, सहीदा बेगम, जिला अध्यक्ष मो वसीम अख्तर, अब्सारुल हुसैन, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमन रेज़ा, शहंशाह अंसारी, शुभम दास, आदर्श कुमार साह, अतुल गोस्वामी, मो हबीब, मो गुड्डू सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है