27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर-कोडरमा रेल रूट पर सफर होगा बेहद दिलचस्प, सुरंग-पहाड़ों और घने जंगलों के बीच से गुजरेगी ट्रेन

राजगीर कोडरमा रेललाइन को लेकर ताजा जानकारी सामने आयी है. इस रूट पर अगले साल से ट्रेन दौड़ने लगेगी. जानिए क्या होगा इस रूट पर सफर का खास आनंद

Bihar Train News: बिहार में राजगीर से कोडरमा भाया तिलैया रेल खंड पर मार्च 2025 से ट्रेनों का परिचालन आरंभ होगा. इसको लेकर इस रेलखंड में बचे हुए कामों को जोर शोर से पूरा किया जा रहा है. राजगीर से तिलैया तक की दूरी 46 किलोमीटर है. वहीं तिलैया से कोडरमा तक कि दूरी 64 किलोमीटर है. राजगीर से तिलैया तक ट्रेनों का परिचालन वर्षों पहले चालू है. तिलैया से खरौंद कुल 24 किलोमीटर रेलखंड का निर्माण कार्य वर्षों पहले पूरा हो गया है. उसका सीआरएस और स्पीड ट्रायल भी रेलवे अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है.

कितना काम रह गया अधूरा?

सूत्रों के अनुसार धनबाद रेल डिवीजन द्वारा कोडरमा से झराही रेलवे स्टेशन कुल 17 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का भी निर्माण कार्य किया जा चुका है. परंतु घने जंगलों और पहाड़ों के बीच से गुजरने वाले इस रेलखंड में 23 किलोमीटर का काम अभी अपूर्ण है. लेकिन बचे कामों को काफी तेजी से ससमय पूरा करने की कोशिश की जा रही है. रेलवे के अनुसार खरौद से झराही स्टेशन के बीच लगभग 10 किलोमीटर रेल लाइन बनाने का काम पूरा हो गया है.

सुरंग का भी काम तेजी से चल रहा…

खरौंद स्टेशन से जमुंदाहा स्टेशन के बीच कुल 15 किलोमीटर का काम बचा है. बचे हुए रेलखंड पर चार सुरंग और सात बड़ा ब्रिज का निर्माण होना है. इसमें साढ़े तीन – तीन मीटर का दो सुरंग, 2.55 मीटर का एक सुरंग व 2.20 मीटर का एक सुरंग बनना है. इसमें साढे तीन मीटर के एक सुरंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. साढ़े तीन मीटर के दूसरे सुरंग का काम करीब 80 प्रतिशत पूरा हो गया है. दो अन्य सुरंगों के निर्माण का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

ALSO READ: गया-बिहारशरीफ फोरलेन पर जानिए कब से दौड़ेंगे वाहन, बिहार के इस नेशनल हाइवे की मरम्मत भी तेजी से होगी…

सात बड़े ब्रिज के निर्माण का भी काम प्रगति पर

सात बड़े ब्रिज के निर्माण को लेकर भी काम प्रगति पर है. ब्रिजों का निर्माण कार्य दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. रेलवे अधिकारी का मानें तो जिस गति से काम चल रहा है और किसी तरह की रूकावट नहीं हुई तो मार्च 2025 तक राजगीर- कोडरमा भाया तिलैया रेलखंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन हो सकता है.

रेलखंड की मंजूरी 2004 में मिली थी

ज्ञात हो कि राजगीर – कोडरमा भाया तिलैया रेलखंड की मंजूरी 2004 में मिली थी. इसके भूमि अधिग्रहण, किसानों के मुआवजा का भुगतान और वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने आदि में काफी समय लग गया. रेलवे के अनुसार इस रेलखंड का निर्माण चार फेज में शुरू किया गया. राजगीर – तिलैया रेलखण्ड को प्रथम फेज में रखा गया. खरौंद से झराही और जमूंदाहा रेलवे स्टेशन तक फैले वन क्षेत्र का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में हुई देरी का इसके निर्माण में बिलंब का बड़ा कारण है.

बिहार – झारखंड की रेल कनेक्टिविटी होगी कम

इस रेलखंड के शुरू होने के बाद बिहार और झारखंड के बीच की रेल कनेक्टिविटी कम हो जायेगी. राजगीर और पटना, बख्तियारपुर से कोडरमा व रांची रेल से जाना आसान हो जाएगा. नालंदा, शेखपुरा, नवादा, गया जिले के लोगों के लिए यह रेल मार्ग बरदान साबित होगा. झारखंड से व्यापार करना इस क्षेत्र के लोगों के लिए आसान हो जाएगा। इस क्षेत्र के बहुत से व्यापारी सीधे तौर पर झारखंड से जुड़े हैं. कृषि उत्पादन इस क्षेत्र के लोगों का प्रमुख व्यापार है, जो झारखंड के रांची, धनबाद कोडरमा आदि शहरों से जुड़ा हुआ है.

घने जंगलों और पहाड़ों के बीच से गुजरेगी ट्रेन

पर्यटक स्थल राजगीर, नालंदा, पावापुरी, ककोलत आदि इस रेलखंड से सीधे जुड़ जायेंगे. तब झारखंड और पश्चिम बंगाल से राजगीर आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत होगी. घनें जंगलों, पहाड़ों और सुरंगों से भरा पूरा इस रेलखंड पर पर्यटकों की यात्रा और भी आनंदित करने वाला होगा. घने जंगलों से गुजरती ट्रेन और चारों ओर हरी-भरी वादियां, जंगली जानवरों और जंगली पशु पक्षियों की कोलाहल सफर को और भी खुशनुमा बना देगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel